मुनव्वर फारूकी : जानिए इनके बारे में।

Share

मुनव्वर फारूकी :

munawar faruqui

विवादित बयानों के चलते जाना पड़ा था जेल, कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा मुनव्वर का जीवन.

मुनव्वर फारूकी एक जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर है, यूट्यूब पर उनकी कॉमेडी वीडियो को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है वे अपनी शायरियों और मजाकियां अंदाज से दर्शकों का दिल छू लेते है, लेकिन सबके चेहरे पर हंसी लाने वाले मुनावर का जीवन बेहद संघर्ष और कठिनाइयों से भरा रहा है, उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव का सामना किया जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे है.

▪️जन्म/ परिवार

मुनव्वर का पूरा नाम ‘मुन्नवर इकबाल फारूकी’ है. उनका जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़, गुजरात में हुआ था. वर्तमान समय में उनकी उम्र 32 वर्ष की है.

मुनव्वर एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता एक व्यवसायी और माँ एक गृहिणी थी.

साल 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान मुनव्वर का घर नष्ट हो गया था, जिसके चलते उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। जब मुनव्वर 16 वर्ष के थे तब उनकी मां ने आत्महत्या कर ली थी. यह उनके बचपन का एक दुखद समय था, जिसके बाद वे साल 2007 में काम की तलाश में मुंबई चले आए. छोटी उम्र मे ही मां को खोने का दुख अभी कम ही हुआ था की साल 2008 में, उनके पिता बीमार पड़ गए, जिसके चलते कम उम्र में ही मुनव्वर को अपने परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी, और साल 2020 में मुनव्वर के पिता का भी देहांत हो गया.

▪️शिक्षा

मुनव्वर फारुकी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद के सेंट मैरी हाई स्कूल से पूरी की. आर्थिक समस्याओं और जिम्मेदारियों के भोज के कारण मुनव्वर अधिक नहीं पढ़ सके और 5वीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
हालांकि कुछ सालो बाद मुनव्वर ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की और साथ में ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स भी किया.

▪️करियर

मुनव्वर फारूकी को बचपन से ही कॉमेडी और मिमिक्री करने का शौक था जो आगे चल कर उनका टैलेंट बन गया, और इसी टैलेंट के चलते उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन बन कर अपने करियर की शुरुआत की.

साल 2019 में मुनव्वर ने पहली बार मुंबई में लाइव शो प्रदर्शित किया, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके एक साल बाद यानी 2020 में, मुनव्वर ने अपने विडियोज को ऑनलाइन प्लेटफार्म यूट्यूब पर प्रकाशित करना शुरू कर दिया. उन्होंने ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ नाम से अपनी पहली वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की. उनका ये वीडियो काफी हिट हुआ जिसके बाद वे लोगो के नजरों के आ गए.

इसके बाद मुनव्वर ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी वीडियोस से दर्शकों का मनोरंज किया, यूट्यूब पर उनकी वीडियो ‘घोस्ट स्टोरी’, ‘दावूद, यमराज एंड औरत’, और ‘डॉक्टर एंड इंजीनियर’ आदि को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है.

▪️विवादित बयानों के चलते गए जेल

मुनव्वर फारूकी की ज्यादातर वीडियो विवाद का विषय बन जाती है जहां कई लोगो को उनकी वीडियो अच्छी लगती है वही दूसरी तरफ कई लोगो को उनकी वीडियो धार्मिक देस भी पहुंचती है.
1 जनवरी 2021 में मुनव्वर ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो में हिंदू देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी की, जिससे बाद हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.

उनके खिलाफ ये शिकायत, बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे अक्लव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ ने दर्ज करवाई थी. इस आरोप के चलते मुनव्वर, लगभग 35 दिनों तक जेल में ही रहे जिसके बाद 5 फरवरी 2022 को उन्हे ज़मानत मिल गई.

▪️रियलिटी शो का बने हिस्सा

साल 2022 में मुनव्वर ने कंगना रानौत के शो ‘लॉक अप’ में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा, इस शो से मुनव्वर काफी जायदा मशहूर हुए और उन्होंने इस शो के पहले सीज़न की ट्रॉफी भी अपने नाम की.

2023 में मुनव्वर टॉप रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बने जहां उन्होंने अपनी शायरी और कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

▪️क्या मुनव्वर शादीशुदा है ?

मुनव्वर की निजी जीवन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है, ये इसलिए क्योंकि मुनव्वर अपने फैंस के साथ निजी जीवन की बाते नही करते. लेकिन लॉकअप शो के दौरान उन्होंने अपने शादीशुदा होने पर एक बड़ा खुलासा किया था, उन्होंने बताया की 2017 में उनकी शादी हुई थी, उनका एक बेटा भी है लेकिन 2020 में उनका तलाक हो गया, जिसके बाद वे अभी तक सिंगल ही है.

▪️मुनव्वर फारूकी की मशहूर शायरियां

**कुछ रास्ता लिख देगा, कुछ मैं लिख दूंगा
तुम लिखते जाओ मुश्किलें, मैं मंजिल लिख दूंगा!

**हंसा कर चेहरों को खूब रोशन किया है मैंने,
मेरे अंदर के अंधेरे, मुझसे बड़ी शिकायतें करते है!

**फल ही इतने लगे हुए थे इस पेड़ पे,
लोगो का पत्थर मरना लाजमी था !

**रहमत हज़ार लेकिन मोहबत से मशहूर रहूंगा,
मत पूछो मुझसे, शिकायत उनकी खुदा से करूंगा
मेरे नाम का ज़िक्र हो तो, दुआ भेजना सुकून की,
मैं मुनव्वर, मरने के बाद भी मशहूर रहूंगा !

मुनव्वर फारूकी instagram अकाउंट : munawar.faruqui

1 thought on “मुनव्वर फारूकी : जानिए इनके बारे में।”

  1. Pingback: मुनब्बर फारुकी जा चुके है जेल, इनकी कुछ शायरियां - ताज़ा दुनिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top